Defence Minister Nirmala Sitharaman leads a central team of BJP leaders today to Himachal Pradesh, where they will meet the party's 44 newly-elected legislators. Ms Sitharaman will oversee the process of picking a chief minister after a peculiar problem cropped up for the party. It swept the election, but its chief ministerial candidate PK Dhumal lost. He remains in the race though, with his loyalists offering their newly won seats to him. In Gujarat, where the BJP has won a sixth straight term, outgoing Chief Minister Vijay Rupani is seen as the favourite, but there are other factors.
हिमाचल में कमल तो खिल गया है लेकिन किस नेता के हाथ राज्य की कमान दी जाएगी इसे लेकर संशय बरकरार है.. सूत्रों के अनुसार जेपी नड्डा और प्रेम कुमार धूमल, दोनों रेस से बाहर हैं और पार्टी ने हारे हुए नेता की बजाय किसी विधायक को ही सीएम बनाने का निर्णय लिया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनने की कमान निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दी गई है... विधायकों में जो नाम सबसे आगे चल रहा है वो है जय राम ठाकुर का... और ये भी माना जा रहा है की धूमल ने जय राम ठाकुर के नाम पर सहमती दे दी है... हालांकी अभी भी मुख्यमंत्री को लेकर कूछ खेमे धूमल का नाम भी उछाल रहे हैं... जातीय समीकरण की दृष्टि से देखें तो अब तक हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर मुख्यमंत्री राजपूत समुदाय से तालुक रखते हैं. वैसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं और वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उनका ब्राह्मण होना जातीय समीकरण में असंतुलन पैदा कर सकता है.हालांकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया है कि चाहे गुजरात हो या हिमाचल प्रदेश, मुख्यमंत्री की कमान एक युवा के हाथों में होगी. यानी साफ है कि बीजेपी आलाकमान एक युवा चेहरे को मुख्यमंत्री का पद सौंपना चाहता है.